चुनावी स्वार्थ के लिए शिलापट बन रहे सपा सरकार का हथकंडा : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि चला चली की बेला में समाजवादी सरकार चुनावी स्वार्थ के लिए शिलापट लगाने का हथकंडा आजमा रही है।
लखनऊ (जेएनएन)। बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि चला चली की बेला में समाजवादी सरकार चुनावी स्वार्थ और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए शिलापट लगाने का हथकंडा आजमा रही है। केवल शिलापट लगा देने से कुछ नहीं होगा। आज जारी विज्ञप्ति में मायावती ने कहा कि आधी अधूरी तैयारियों में कानपुर मेट्रो का शिलान्यास कर सपा सरकार अपना मखौल खुद उड़ा रही है। पिछले साढ़े चार वर्ष में ज्यादातर योजनाओं का केवल शिलान्यास ही किया गया, उनका उद्घाटन नहीं हो पाया। यही कारण है कि कानपुर मेट्रो शिलान्यास को लेकर स्थानीय जनता में उत्साह न दिखा और प्रोग्राम में अधिकतर कुर्सी खाली पड़ी थी। बिना पूरी तैयारी करें शिलापट लगाने का सिलसिला जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। शिलापट लगाने की इस होड़ में मोदी सरकार के मंत्री भी पीछे नहीं है।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।
बसपा प्रमुख ने लखनऊ मेट्रो का हवाला देते हुए कहा कि इसकी पूरी तैयारी बसपा शासनकाल में हो चुकी थी। इसी तरह नोएडा क्षेत्र में भी मेट्रो की शुरुआत बसपा ने करायी थी। इस सरकार ने केवल अपने नाम के पत्थर लगाने का काम किया है। उन्होंने गत दिवस मुख्यमंत्री के नए कार्यालय का भवन आधा अधूरा ही बताते हुए कहा कि केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए तथाकथित विकास की राजनीति समाजवादी मुख्यमंत्री को मुबारक हो। बसपा घोषणाओं के बजाए योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में ही भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के शासनकाल की घोषणाएं न लागू होने का हिसाब जनता का दिया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।