Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में बरातियों से भरी बस ट्रक में घुसी, सात मरे

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 26 Mar 2015 11:34 AM (IST)

    अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा से बुलंदशहर लौट रही बारातियों से भरी मिनी बस गभाना हाइवे पर बुधवार की देर रात एक खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 22 बाराती घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती

    लखनऊ। अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा से बुलंदशहर लौट रही बारातियों से भरी मिनी बस गभाना हाइवे पर बुधवार की देर रात एक खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 22 बाराती घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दूल्हा की दो भांजी और एक मौसेरे बहन भी शामिल है। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गद्दीवाला मुहल्ले से एक बारात बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में आई थी। यहां फतह मोहम्मद की बेटी फूलबानो उर्फ अनम के साथ दुल्हा आरिफ का निकाह हुआ। बारातियों से भरी एक मिनी बस बुधवार की देर रात करीब दो बजे बुलंदशहर लौट रही थी कि सामने से आते एक वाहन को बचाने के फेर में गभाना बाईपास हाइवे पर एक खराब खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। देर रात हुए सड़क हादसे की खबर पाकर गभाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस एवं प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। मरने वालों में दूल्हे की भांजी आलीशा (12) एवं आतीफा पुत्री नासिर (04)हमदर्दनगर, जमालपुर क्वार्सी, आबिद पुत्र मुनीद खान (50) निवासी अब्बासनगर क्वार्सी, रसीद पुत्र बाबू खां निवासी दिल्ली (58) एवं दुल्हा आरिफ की मौसेरी बहन सानिया (18) पुत्री रियासत अली निवासी ननिहारन वाला कुआं, बुलंदशहर एवं एक अज्ञात (45) है। इसके अलावा 22 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जेएन मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें