Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण के निकाय चुनाव का थम गया प्रचार, 26 को डाले जायेंगे वोट

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 06:24 PM (IST)

    दूसरे चरण में 25 जिलों की 189 नगर निकायों के 1.29 करोड़ मतदाता 24622 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत हैं।

    दूसरे चरण के निकाय चुनाव का थम गया प्रचार, 26 को डाले जायेंगे वोट

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर शाम पांच बजे थम गया। हालांकि, इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक जनसंपर्क कर सकते हैं।दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा। इसमें 1.29 करोड़ मतदाता 24622 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन जिलों के प्रेक्षक, डीएम व कप्तान के साथ तैयारियों का जायजा लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    दूसरे चरण में छह नगर निगम गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, इलाहाबाद, लखनऊ व वाराणसी में रविवार 26 नवंबर को मतदान होगा। इसमें 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतें शामिल हैं। इस चरण में कुल 3790 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई गई हैं। दूसरा चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होगा।


    वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार के साथ चुनाव वाले 25 जिलों के अफसरों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान पोलिंग पार्टियों की रवानगी व फोर्स की तैनाती पर विस्तार से चर्चा होगी। एक लाख से अधिक मतदाता वाले निकायों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराने की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी।

    दूसरे चरण में यहां होंगे चुनाव
    मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी व भदोही।