Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की सड़कों पर भी योगी की फोटो के साथ चमकेगा भगवा रंग

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 08:29 AM (IST)

    इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय भी भगवा रंग में रंगा जा चुका है। भगवा रंग में रंगे बसों के एक बेड़े को भी योगी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था।

    यूपी की सड़कों पर भी योगी की फोटो के साथ चमकेगा भगवा रंग

    लखनऊ [हरिशंकर मिश्र]। राज्य में परिवहन विभाग की बसों और मुख्यमंत्री कार्यालय भवन का रंग भगवा किए जाने के बाद अब सड़कों पर इसी रंग के नोटिस बोर्ड भी नजर आएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्द ही यह सड़कों के किनारे दिखाई देंगे। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगे नीले रंग के बोर्ड यथावत ही रहेंगे। उनसे कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सड़कों के निर्माण में पारदर्शिता लाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सड़कों पर उनका पूरा विवरण नोटिस बोर्ड पर दर्शाने का निर्देश दिया है। इसमें सड़कों की लंबाई, लागत और कितने समय में निर्माण आदि सभी जानकारियां दर्ज कराई जाएंगी। इसके अलावा-'उत्तर प्रदेश शानदार सड़कों का प्रदेश जैसे कुछ स्लोगन भी सड़कों के किनारे लगाने को कहा गया है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग ने नोटिस बोर्ड लगाने की तैयारी की है। इसका डिजाइन तैयार कर विभागीय मंत्री के पास भेजा गया है।

    डिजाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही विभागीय मंत्री होने के नाते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फोटो भी है। विभाग के एक अभियंता के अनुसार नेशनल रोड कांग्रेस के नियमों के दायरे में ही नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे। इस बात का ध्यान दिया गया है कि यह कंट्रास्ट हों ताकि लोगों को तत्काल अपनी ओर आकर्षित कर सकें। रात्रि में रोशनी पडऩे पर यह बोर्ड चमकते नजर आएंगे, इससे सड़क पर चल रहे वाहनों को सड़क के किनारों का भी सहजता से अहसास हो जाएगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

    सीएम कार्यालय भी भगवा रंग में
    इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय भी भगवा रंग में रंगा जा चुका है। भगवा रंग में रंगे बसों के एक बेड़े को भी योगी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को केसरिया रंग के बैग दिए गए थे। सरकार के 100 दिन तथा छह माह पूरे होने पर प्रकाशित पुस्तिकाएं भी भगवा रंग की थीं। सड़कों पर भगवा नोटिस बोर्ड इसी कड़ी का हिस्सा है।

    उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश शानदार सड़कों का प्रदेश बनने जा रहा है। अन्य प्रांत इसका अनुसरण कर रहे हैं। हम गुणवत्ता का मानक खड़ा करेंगे ताकि लोग महसूस करें कि भाजपा सरकार शानदार काम कर रही है।