Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साध्वी निरंजन ज्योति को अपनी हत्या की आशंका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Nov 2014 12:19 AM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता: फतेहपुर से सांसद व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यम विभाग राज्य मंत्री

    लखनऊ। फतेहपुर से सांसद व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यम विभाग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताकर सनसनी फैला दी। सोमवार को कानपुर और कानपुर देहात के चार निजी कार्यक्रमों में शामिल होने का प्रोटोकाल भेजने के बाद भी पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने से आहत केंद्रीय मंत्री सूबे की सरकार और प्रशासन पर जमकर बिफरीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से साध्वी निरंजन ज्योति सुबह सात बजे जब कानपुर सेंट्रल पर उतरीं तो उन्हें वहां न तो कोई गाड़ी और न ही सुरक्षा दिखाई दी। साध्वी ने बताया कि स्टेशन से ही जिलाधिकारी के मोबाइल नंबर पर कई बार फोन किया गया, पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उनके अनुसार जो एक जिप्सी सुरक्षा के लिए भेजी गई थी उसमें न तो वायरलेस था, न ही कोई जानकार पुलिसकर्मी था। आरोप है कि पुलिस कर्मी उल्टे उनसे ही पूछ रहे थे कि, मैडम कहां पर जाना है। इससे नाराज साध्वी ने भाजपा कानपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों को फोन पर मामले की जानकारी दी और सीधे फजलगंज में अंसल भवन कार्यालय पहुंच गई। बाद में पूरे प्रकरण पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रदेश सरकार और उसके इशारों पर काम कर रहे जिलों का प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर बेपरवाह है। चुनाव में टिकट मिलने से लेकर अब तक तीन बार फतेहपुर में उनके साथ घटनाएं हो चुकी हैं। फतेहपुर का जिला प्रशासन आज भी पूर्व सांसद के इशारों पर काम कर रहा है। साध्वी ने किसी का नाम लिए बिना खुद की हत्या की आशंका जताई। भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश व क्षेत्रीय महामंत्री सुरेश अवस्थी ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दी जाएगी।

    एसीएम प्रथम सतीश कुमार ने बताया कि प्रोटोकाल के तहत ही मंत्री के लिए सरकारी वाहन लेकर सेंट्रल स्टेशन पहुंचा था, लेकिन वह स्टेशन से निकल चुकी थीं। ऐसे में जिस कार्यक्रम में उन्हें जाना था वहां भी गया, लेकिन पता चला कि मंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में चली गई हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner