Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस ने मदर टेरेसा के नोबेल पुरस्कार पर भी सवाल उठाया

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 Feb 2015 09:42 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के मदर टेरेसा पर धर्मांतरण संबंधी बयान पर विवाद शांत नहीं हुआ था कि अब प्रांत प्रचारक दिनेश कुमार ने विवादित बयान दिया है। अलीगढ़ में कल उन्होंने मदर टेरेसा पर ईसाइयत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए नोबल पुरस्कार के

    लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के मदर टेरेसा पर धर्मांतरण संबंधी बयान पर विवाद शांत नहीं हुआ था कि अब प्रांत प्रचारक दिनेश कुमार ने विवादित बयान दिया है। अलीगढ़ में कल उन्होंने मदर टेरेसा पर ईसाइयत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए नोबल पुरस्कार के अयोग्य बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ïआगरा जा रहे प्रांत प्रचारक दिनेश कुमार ने कल अलीगढ़ में संघ कार्यालय पर मासिक व्यवस्था बैठक में हिस्सा लिया। प्रांत प्रचारक दिनेश संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एएमयू छात्र संघ सचिव की रासुका लगाने की मांग पर वह भड़क गए। उन्होंने छात्र संघ सचिव समेत तमाम उन लोगों को साहित्य पढऩे का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जो मदर टेरेसा को महज नोबल पुरस्कार विजेता के नाम से जानते हैं, उनके बारे में एक और बात जान लें। प्रांत प्रचारक ने कहा कि मदर टेरेसा ने मानव सेवा की आड़ में धर्मांतरण व राष्ट्रांतरण का षड्यंत्र रचा। चर्च की आड़ में आज भी वही षड्यंत्र रचा जा रहा है। लोगों को लालच देकर ईसाई बनाया जाता है। तत्कालीन सरकार ने मदर टेरेसा को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि वे इस योग्य ही नहीं थीं। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व को बचाने के लिए संघ का स्वयं सेवक कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।