घटतौलीः 29 पेट्रोल पंपों के खिलाफ रिपोर्ट, आठ पर जर्माना
पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। घटतौली में आठ पेट्रोल पंपों पर जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ (जेएनएन)। राजधानी में तेल चोरी करने वाले पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई। इसके बाद गुरुवार देर शाम प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। वहीं घटतौली करने वाले आठ पेट्रोल पंपों पर दस-दस हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है। अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक लखनऊ में कुल 202 पंपों की जांच की गई थी। इनमें से 51 पंपों में गड़बड़ी मिली थी। एसटीएफ ने नौ पंपों के खिलाफ पहले ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। आठ में घटतौली मिली थी, जिसकी जांच बाट-माप विभाग को दी गई थी। पांच की जांच खुद पेट्रोल कंपनियों ने की थी, इसकी जांच लंबित है। शेष 29 पंप मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। एडीएम आपूर्ति के मुताबिक जिन पंपों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है उन सबके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। एक दर्जन से अधिक पंपों के लाइसेंस निरस्त भी किए जा चुके हैं।
तस्वीरों में देखें- यूपी में बारिश ने बनाए बाढ़ जैसे हालात
आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
चिप लगाकर पेट्रोल व डीजल की घटतौली करने के आरोप में मडिय़ांव थाने से आरोपी राकेश कुमार एवं कैंट थाने से आरोपी अखिलेश कुमार दीक्षित की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट डा. विदुषी सिंह ने खारिज कर दी है। जमानत का विरोध करते हुए सरकारी वकील अरुण पांडेय का तर्क था कि 27 अप्रैल की रात अधिकारियों ने स्टैंडर्ड फ्यूल सेंटर सीतापुर रोड मोहिबुल्लापुर का निरीक्षण किया था, जहां पर एक मशीन के नोजल से कम रीडिंग पाई गई, जब कि दूसरी मशीन में इलेक्ट्रानिक डिवाइस पकड़ी गई। रिमोट कंट्रोल मौके पर अखिलेश कुमार दीक्षित के साथ खड़े दुर्गेश कुमार की जेब से बरामद हुआ था, जबकि 27 अप्रैल को ही रात मेसर्स शिवनारायन लाल एंड संस पेट्रोल पंप कैंट पर छापे के दौरान 15 नोजल की जांच की गई तो दो को छोड़कर 13 नोजल पर 200 से 220 एमएल की घटतौली पाई गई। अभियुक्तों के कब्जे से पांच वायरलेस रिमोट यंत्र पाए गए जिन पर 2,3,4 नंबर पाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।