हरदोई और गोंडा में दुष्कर्मः फौजी घर में घुसकर युवती को उठा लाया
हरदोई में फौजी रिश्तेदार के साथ मकान में घुसकर युवती को उठा लाया और दुष्कर्म किया। गोंडा में दुष्कर्म की वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी भी दी गई।
लखनऊ (जेएनएन)। हरदोई और गोंडा में युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। हरदोई में एक फौजी अपने रिश्तेदार के साथ एक मकान में घुसकर युवती को उठा लाया और दुष्कर्म किया। गोंडा में तो युवती से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर की क्लिप वायरल करने की धमकी दी गई। दोनों मामलों में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
गोंडा में झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
गोंडा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर युवती की वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी गई। युवती ने एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने एसपी से की गई शिकायत में कहा कि पिता ने उसकी मां व उन लोगों को घर से निकाल दिया था। गरीबी व तंगहाली से जूझते वह लोग ननिहाल में आ गए। एक व्यक्ति मददगार के रूप में उसके घर आने जाने लगा। आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही। वह उसके झांसे में आ गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हरदोई में घर से खींचकर दुष्कर्म
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर में फौजी ने गांव की ही एक युवती से दुष्कर्म किया। फौजी कुछ दिन पूर्व ही अवकाश पर घर आया था। आज रात फौजी अपने रिश्तेदार के साथ गांव के एक मकान में घुस गया और युवती को उठा ले लिया। फिर उससे दुष्कर्म किया। किसी तरह घर पहुंची युवती ने पूरी बात बताई। आज मामला कोतवाली पहुंचा। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर फौजी देवेंद्र कुमार और उसके मामा के पुत्र सत्यपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।