विधायक सहित आठ पर अपहरण व दुराचार का आरोप
लखनऊ। सुल्तानपुर में सत्तारूढ़ दल के एक विधायक सहित आठ लोगों के खिलाफ अपहरण और दुराचा
लखनऊ। सुल्तानपुर में सत्तारूढ़ दल के एक विधायक सहित आठ लोगों के खिलाफ अपहरण और दुराचार का आरोप लगाते हुए न्यायालय में कार्रवाई की अर्जी दी गई है। पीड़िता के पिता (याची) ने कहा है कि कोतवाली नगर पुलिस ने सही विवेचना न कर मामले को धोखाधड़ी में दर्ज किया है। न्यायालय ने केस डायरी सहित विवेचक को 25 नवंबर को तलब किया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की कोर्ट में जयसिंहपुर के चोरमा गांव के एक व्यक्ति ने प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि उसकी बेटी 18 सितंबर को शहर में मां के साथ इलाज कराने गई थी। वहां से उसी के गांव का गुड्डू बहला-फुसलाकर गोलाघाट स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गया। अर्जी के अनुसार वहां पहले से सत्तारूढ़ दल के एक विधायक व कई अन्य लोग मौजूद थे। उन लोगों ने बालिका के साथ दुराचार किया। प्रार्थनापत्र में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बालिका का कलमबंद बयान दर्ज कराया। बालिका ने विधायक व एक महिला सिपाही सहित आठ लोगों को घटना में शामिल बताया। याची का आरोप है कि पुलिस मामले की सही विवेचना नहीं कर रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।