Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अत्याचारी का विनाश करने के लिए ही कृष्ण ने लिया मुथरा में अवतारः योगी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Aug 2017 10:45 PM (IST)

    लखनऊ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम की भव्यता में राज्यपाल रामनाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति चार चांद लगा रही है।

    अत्याचारी का विनाश करने के लिए ही कृष्ण ने लिया मुथरा में अवतारः योगी

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम हो रहा है। इसकी भव्यता में राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति चार चांद लगा रही है। मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद आदित्यनाथ योगी पहली बार रिजर्व पुलिस लाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ तमाम नेता मंत्री और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने अत्याचारी मामा कंस का विनाश करने के लिए मुथरा में अवतार लिया था। रिजर्व पुलिस लाइंस में रासलीला की प्रस्तुतियों के साथ-साथ आकर्षक झांकी का इंतजाम किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आजादी की सुबह कुछ इस तरह आई कंस की कारा में प्रकट कन्हाई

    कृष्ण भक्तों का उत्साह बढ़ाया

    पुलिस लाईन में हर साल की तरह मथुरा के कलाकारों ने अपनी रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति से वहां पधारे कृष्ण भक्तों का उत्साह बढ़ाया। सीएम के द्वारा शाम 7:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद रिजर्व पुलिस लाईन में मंदिर में झांकी दर्शन हुए। 8:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम के बाद आधीरात 12:00 बजे कान्हा के जन्म के बाद प्रसाद वितरण होना है। इसके अलावा 35वीं वाहिनी पीएसी और रेडियो मुख्यालय में भी झांकियां सजायी गईं। पुलिस के आला अधिकारी यहां अपने परिवार के साथ रंगारंग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। हर तरफ धूम मची है। सब कान्हा के जन्मोत्सव की खुशिया मना रहे हैं। भव्य झाकीं सजी हुई है और जय कन्हैयालाल की का स्वर गूंज रहा है। बच्चे खुशी से झूम रहे हैं। यूपी पुलिस के महानिदेशक सुलखान सिंह भी पहुंच गए हैं। दरअसल कान्हा का जन्म कारागार में हुआ था। इसलिए पुलिस लाइन का महोत्सव काफी भव्य होता है। यही नहीं पूरे प्रदेश में थानों औप पुलिस लाइनों में इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। इनमें पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी शिरकत कर रहे हैं। पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाइक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही आगत अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंड किया गया।

    जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की धूम

    पूरे यूपी में आज जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाए गए। पूरे राज्य में देश भक्ति आज जात-पात और धर्म की सीमाओं से परे दोनो त्यौहार मनाए गए। इससे पहले आज सुबह 71वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। सीएम की बधाई का संदेश टिविटर के जरिए लोगों तक पहुंचा। सीएम योगी विधान भवन के सामने जबकि राज्यपाल रामनाईक राजभवन में झंडा रोहण किया। अब दोनों पुलिस लाइन के जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हैं।