Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिनी दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 02:55 PM (IST)

    आज दिन में करीब एक बजे चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। वहां से उन्होंने सीधा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) प्रांगण का रुख किया।

    दो दिनी दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत

    लखनऊ (जेएनएन)। देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। आज दिन में करीब एक बजे चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। वहां से उन्होंने सीधा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) प्रांगण का रुख किया। जहां पर आज उनको आवासीयदो दिनी दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत परिसर का उद्घाटन करना है। इसके बाद वह अन्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। वह अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट से बाहर आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह एयरपोर्ट से 1:30 बजे एसएफए क्वार्टर व एसएसबी फ्रंटियर आवासीय प्रांगण का उद्घाटन करने अमर शहीद पथ, गोमतीनगर एक्सटेंशन पहुंचे। इसके बाद वह अपने सरकारी आवास, 4 कालीदास मार्ग आयेंगे।

    यह भी पढ़ें: बागपत से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मोदी मंत्रिमंडल में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री

    इसके बाद आज शाम को राजनाथ सिंह पर्यटन भवन गोमतीनगर में पयर्टन विभाग के 'नया भारत करके रहेंगे' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम को पांच बजे महानगर रेजीडेंट वेलफेयर के तुलसी गंगा मण्डप महानगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 

    यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के कद्दावर नेता हैं मोदी मं​त्रिमंडल में शामिल हुए शिव प्रताप शुक्ल 

    राजनाथ सिंह कल दिन में 11 बजे लखनऊ की लाइफ लाइन बनने जा रहा लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। उद्घाटन ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर होगा। उसके बाद गृहमंत्री दोहपर एक बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।