राहुल का अमेठी दौरा कल
लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुं
लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंचेंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल किसी सरकारी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और न ही किसी योजना की शुरुआत करेंगे। बल्कि वह जनता के बीच अपना समय गुजारेंगे।
मौसम अनुकूल न होने के कारण स्टेट बैंक की शाखाओं के शुभारंभ के साथ ही रेल नीर प्लांट, शॉपिंग मॉल व एफएम रेडियो के शुभारंभ जैसे कार्यक्रमों को फिलहाल फरवरी के प्रथम सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है। राहुल फरवरी में फिर अमेठी आएंगे। तब इन योजनाओं की शुरुआत होगी।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल विशेष विमान से बुधवार सुबह साढ़े दस बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से पहले तिलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करेंगे। उसके बाद वह गौरीगंज की ओर रुख करेंगे। गुरुवार को वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे। राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने दो दिवसीय दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह किसी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
राहुल अपनों के बीच इस बार खाली हाथ आ रहे। यह दौरा राहुल के नौ साल के तमाम दौरों से भिन्न होगा। इसमें उनका फोकस पूरी तरह से आम लोगों पर होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।