Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में पप्पू तो गोरखपुर में 'सिंघम' हैं राहुल गांधी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 10:00 AM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश में खासे चर्चा में हैं। अमेठी में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने उनको पप्पू बताया तो गोरखपुर में वह सिंघम के रूप में दिखाए जा रहे हैं।

    लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश में खासे चर्चा में हैं। अमेठी में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने उनको पप्पू बताया तो गोरखपुर में वह सिंघम के रूप में दिखाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पोस्टर व होर्डिंग वार में अब राहुल गांधी भी नायक बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में ही पप्पू

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र में ही पप्पू बताया जा रहा है। सामना के पूर्व संपादक और बीजेपी नेता प्रेम शंकर शुक्ला कल सुल्तानपुर में थे। उन्होंने मीडिया से वार्ता में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अब तो अमेठी की जनता भी राहुल को पप्पू मानने लगी है।

    गोरखपुर में राहुल को बनाया सिंघम

    गोरखपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर कल जिला कांग्रेस कमेटी व गांधी नेहरू युवा मंच पदाधिकारियों के पोस्टर से खलबली मच गई है। पोस्टर में कांग्रेसियों ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जनरक्षक (सिंघम) के रूप में प्रस्तुत किया है। उनके सामने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के साथ ही ओवैसी को हाथ जोड़े दिखाया गया है।पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है, 'उत्तर प्रदेश को 27 साल से लूटने वालों हो जाओ सावधान, क्योकि अब हम ला रहे 2017 में सुशासन की सरकार, मिटेगा अत्याचार'। पोस्टर में अखिलेश यादव को दंगाइयों-बाहुबलियों की सरपरस्त सरकार बताया गया है, तो मायावती पर भ्रष्टाचार व घोटालों व केशव मौर्य पर दंगाई व आपराधिक रिकार्ड और ओवैसी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। सभी विपक्षी हाथ जोड़ कर कह रहे हैं, माफ कर दीजिए सर-अब ऐसी गलती नहीं होगी। पोस्टर महानगर के शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौराहा व टाउनहाल पर लगाए गए हैं।