Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन कराएगा जांच: अखिलेश

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Mar 2014 04:07 AM (IST)

    लखनऊ। कानपुर में डॉक्टरों तथा सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थकों के बीच संघर्ष को भाजपा

    लखनऊ। कानपुर में सपा विधायक व जूनियर डाक्टरों के बीच मारपीट के बाद पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में डाक्टरों की हड़ताल से चिंतित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कन्नौज में कहा कि शासन स्तर से उच्चाधिकारी भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवा सामान्य रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। इलाज के अभाव में किसी मरीज की जान नहीं जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई योजनाओं के शिलान्यास के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने किसी पक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि इस प्रकरण में यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह सरकार के सामने अपना पक्ष रख सकता है। सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी मरीज की इलाज की कमी से जान नहीं जाए। इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।