शासन कराएगा जांच: अखिलेश
लखनऊ। कानपुर में डॉक्टरों तथा सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थकों के बीच संघर्ष को भाजपा
लखनऊ। कानपुर में सपा विधायक व जूनियर डाक्टरों के बीच मारपीट के बाद पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में डाक्टरों की हड़ताल से चिंतित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कन्नौज में कहा कि शासन स्तर से उच्चाधिकारी भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवा सामान्य रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। इलाज के अभाव में किसी मरीज की जान नहीं जायेगी।
कई योजनाओं के शिलान्यास के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने किसी पक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि इस प्रकरण में यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह सरकार के सामने अपना पक्ष रख सकता है। सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी मरीज की इलाज की कमी से जान नहीं जाए। इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।