यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रो. शब्बीर का आत्मसमर्पण
लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विधि छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रो. शब्बीर
लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रा से यौन शोषण के आरोप में फंस में एएमयू विधि संकाय के सस्पेंड चेयरमैन प्रोफेसर शब्बीर ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
प्रो. शब्बीर को एसीजेएम-6 अरशद उल्लाह हाशिमी की कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिससे उसे देश के किसी भी शहर की पुलिस बिना वारंट गिरफ्तार कर सकती थी। सोमवार को कोर्ट ने धारा 82 के तहत वारंट भी जारी कर दिया था। इसके बाद पुलिस प्रो.शब्बीर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई से जुड़ी प्रक्त्रिया को अंजाम दे रही थी। बता दें कि कश्मीरी छात्रा ने एएमयू में विधि विभागाध्यक्ष प्रो. शब्बीर के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए तीन दिसंबर 2013 को मुकदमा दर्ज कराया है। एएमयू इंतजामिया उन्हें निलंबित कर चुकी है। सिविल लाइंस पुलिस की ढिलाई के खिलाफ कई संगठन प्रदर्शन कर चुके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।