स्वाती को मायावती से जान का खतरा, पुलिस ने मुहैया करायी सुरक्षा
दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह ने कल मीडिया से कहा था कि मायावती से उन्हें जान का खतरा है। जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी है।
लखनऊ (जेएनएन)। पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश ने आज सुबह बताया कि भाजपा से निष्कासित नेता दया शंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह को सुरक्षा प्रदान कर दी गयी है। दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह ने कल मीडिया से कहा था कि मायावती से उन्हें जान का खतरा है। जिसके बाद उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की गयी है। स्वाती ने मांग की है कि मायावती के ऊपर पास्को एक्ट लगाया जाये ।
दयाशंकर की बेटी और मां के साथ आयी भाजपा,विशाल प्रदर्शन आज
स्वाती ने कहा था कि मायावती को परिवार की महिलाओं को विवाद में खींचने का अधिकार किसने दिया। दयाशंकर की मां व बहन ने यह सवाल भी उठाया कि जब वे राजनीति में नहीं हैं, तो उन्हें क्यों निशाना बनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।