Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदीः ममता बनर्जी ने कहा, पीएम मोदी ने छुपा रुस्तम बनकर देश को लूटा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 04:52 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनको हिरासत में लेने की खुली चुनौती दी है। मैं अब हर प्रदेश में इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करूंगी।

    लखनऊ (जेएनएन)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप जड़ा है। लखनऊ में आज 1090 चौराहा पर नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर छुपा रुस्तम बनकर देश को लूटने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनको हिरासत में लेने की खुली चुनौती दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का संसद से लेकर सड़क तक विरोध करूंगी। मैं अब हर प्रदेश में इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करूंगी। अगर ताकत है तो फिर प्रधानमत्री मुझे गिरफ्तार करा लें। ममता बनर्जी ने कहा कि कई प्रदेश में भाजपा की सरकार है, मुझे कहीं पर भी गिरफ्तार कराने की ताकत प्रधानमंत्री के अंदर नहीं है।

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया ममता बनर्जी के प्रदर्शन से किनारा

    ममता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहले ही अपना पैसा विदेश भेजा दिया। इसके बाद देश में 500 तथा एक हजार का नोट बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया। ममता ने नोटबंदी को ब्लैक इमरजेंसी की संज्ञा दी। ममता ने कहा कि दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ,नोटबंदी का विरोध करती रहूंगी। नोटबंदी सरकार को वापस करना होगी। ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बड़े पैमाने पर काफी जमीने खरीदी है। यह सब जमीने इन लोगों ने नोटबंदी के बाद खरीदी हैं। इतना पैसा कहां से आ गया इन सभी के पास।

    यह भी पढ़ें- दूर होने लगी ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी की दूरियां

    ममता ने कहा कि देश के बैंकों में कैश भी नहीं है। बैंककर्मी भी परेशान हैं। अब तो नोटबंदी के साथ वोटबंदी भी करना है। ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि यह लड़ाई आम जनता की लड़ाई है।

    ममना बनर्जी ने कहा कि देश में नोटबंदी से मार्केट व दुकान के साथ ही खेती बंद है। देश में मोदी सरकार ने सरकार ने आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है। नोटबंद होने से लोग बेहद परेशान हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता सबका रुपया छीनकर बोलते हैं हमारे पास बहुत पैसा हो गया है।

    यह भी पढ़ें- नोटबंदी के खिलाफ आज लखनऊ में ममता का धरना

    प्रधानमंत्री यह तो जोर जबरदस्ती कर रहे हैं। अगर किसी की बेटी की शादी है तो पीएम मोदी के पैरो में पड़ों मे पड़ो। अब तो वो ही शादी को टूटने से बचाएगा। वह तो छुपा रुस्तम बनकर देश को लूट लिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि अब तो यह हाल हो गया है कि बिज बाजार में रुपया मिलेगा। अगर किसान को चेंज पैसा लेना होगा तो वह बिग बाजार तक दौड़ लगाएगा। देश में आर्थिक इमरजेंसी लग गई है। मैं आपको इससे आजादी दिलाने के बाद ही दम लूंगी।

    कार्यकर्ताओं में बैठने को लेकर भिड़ंत

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1090 चौराहे पर नोटबंदी के विरोध में कार्यकर्ताओं और जनता के साथ केंद्र सरकार पर पर हमला बोला। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके प्रदर्शन के दौरान बैठने को लेकर कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। यहां पर कार्यकर्ताओं में मारपीट से भगदड़ मच गई और लोग भागने लगे। मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया।

    यह भी पढ़ें- नोटबंदी के समर्थन में आए अमर सिंह, दी राज्यसभा से इस्तीफे की धमकी