पीएम मोदी ने दिया सांसद तेज प्रताप को आशीर्वाद
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का न्यौता स्वीकार कर इटावा के सैफई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव को आशीर्वाद दिया। ...और पढ़ें

लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का न्यौता स्वीकार कर इटावा के सैफई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव को आशीर्वाद दिया। मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह यादव उर्फ तेजू का आज सैफई में तिलक समारोह है।
प्रधानमंत्री का स्वागत सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने किया। स्टेज पर मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शॉल भेंट की। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के समधी तथा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
लालू प्रसाद यादव की सातवीं पुत्री राजलक्ष्मी का विवाह दिल्ली में 26 फरवरी को दिल्ली में होना है। इस दौरान सपा के महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने अपने परिवार के हर सदस्यों का पीएम नरेंद्र मोदी का परिचय भी कराया। लालू प्रसाद यादव ने भी अपने परिवार का परिचय पीएम मोदी से कराया।
अखिलेश यादव की पुत्री भी इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोद में बैठी रही। दोनों परिवार का हर सदस्य मोदी के साथ फोटो खिंचवाने को बेताब था। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने भी पीएम से भेंट की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।