गाजीपुर में किसान के बेटे का यूके में बड़े पैकेज पर प्लेसमेंट
परिवार में दादा, माता-पिता के साथ दो छोटी बहनें भी हैं। दादा बंशनारायण ङ्क्षसह आर्मी में आडिटर थे तो पिता किसान। मां किरन सिंह गृहिणी हैं।
गाजीपुर (जेएनएन)। जमानियां तहसील के तियरी गांव निवासी किसान राधेश्याम सिंह के बेटे आनंद सिंह ने यूके के हिल्टन होटल में आइटी कन्सलटेंट पर प्लेसमेंट पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उनका प्लेसमेंट 55 हंड्रेड जीबीपी (ग्रेट ब्रिटेन पौंड) यानी भारत के चार लाख 73 हजार रुपये प्रति माह पर हुई है। इससे घर-परिवार के साथ ही गांव व क्षेत्र के लोग फूले नहीं समा रहे हैं।
आनंद के पिता खेती-बारी कर अपने परिवार का आजीविका चलाते हैं। आनंद की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई। हाईस्कूल उन्होंने वर्ष 2011 में जनता जूनियर हाईस्कूल, तियरी, जमानियां जबकि इंटर की पढ़ाई वाराणसी यूपी कालेज से 2013 में साइंस से पूरी की। इसके बाद वह बीटेक के लिए चेन्नई के एसआरएम (श्री रामामूर्ति मेमोरियल इंजीनियरिंग कालेज) चले गए। इनका ब्रांच इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी था। अभी सातवां सेमेस्टर भी नहीं पूरा हुआ कि 15 नवंबर को इन्होंने आनलाइन इंटरव्यू दिया। 20 नवंबर को रिजल्ट आया तो इनका सेलेक्शन हो गया। 21 दिसंबर तक ज्वांइन करना है।
गांव में ही रहता है पूरा परिवार
परिवार में दादा, माता-पिता के साथ दो छोटी बहनें भी हैं। दादा बंशनारायण ङ्क्षसह आर्मी में आडिटर थे तो पिता किसान। मां किरन सिंह गृहिणी हैं। बड़ी बहन पल्लवी सिंह 12वीं व छोटी अंशू सिंह 11वीं में हैं। दोनों की पढ़ाई जमानियां हिंदू डिग्री कालेज से हो रही रही है। जीविका का आधार खेती-बारी ही है।
माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय
आनंद ने इस सफलता का श्रेय माता को दिया। कहा कि जिस तरीके से उन्होंने मेरा सहयोग किया, उत्साह बनाए रखा और खेती-किसानी से किसी तरह इतने रुपये खर्च किए, वह बड़ी बात है। इसके साथ गुरुजन व मेरे मित्रों को भी इसका श्रेय मिलना चाहिए। जीवन से अब तक यही सीख मिली कि सोच सकारात्मक हो और नकारात्मक बातों में न आएं। फिर दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।