Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीके ने यूपी के कांग्रेसियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 10:48 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता की चाभी वापस दिलाने को प्रयासरत चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत किशोर 'पीके' ने कल कांग्रेसियों को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता की चाभी वापस दिलाने को प्रयासरत चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत किशोर 'पीके' ने कल कांग्रेसियों को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया। उनका कहना था कि अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं के सहारे लक्ष्य की पूर्ति संभव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में कल प्रशांत किशोर के सामने फैजाबाद, बस्ती व चित्रकूट मंडल के कांग्रेसजन की बैठकों में संगठन की मजबूती, टिकट बंटवारे में मनमानी और क्षेत्रीय मुद्दों की अनदेखी करने जैसी समस्या उठी। उनका कहना था कि जनता के बीच में कांग्रेस संघर्ष करने जैसा संदेश दे तो सत्ता में वापसी की उम्मीद की जाए। संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बाराबंकी चित्रकूट, बांदा, महोबा और हमीरपुर के प्रमुख नेताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, रामकृष्ण द्विवेदी, सत्यदेव त्रिपाठी, अन्नू टण्डन व सुधा सिंह भी उपस्थित थे। कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेंद्र मदान ने बताया कि 27 मई को कानपुर मंडल के कांग्रेसजन की बैठक होगी।

    सोशल मीडिया कैम्प का उद्घाटन

    सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संचालित कैम्प का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने किया। इस कैम्प के जरिए कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को जोड़ा जायेगा। फेसबुक, वाट्सअप और ट्विटर पर अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया में कांग्रेस का पक्ष मजबूती से पेश किया जाएगा।