Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 04:03 PM (IST)

    पेट्राल-डीजल के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर भी आज से महंगा हो गया। इस बार नॉन सब्सिडी के घरेलू सिलेंडर (14.2किलोग्राम) पर 22 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। पेट्राल-डीजल के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर भी आज से महंगा हो गया। इस बार नॉन सब्सिडी के घरेलू सिलेंडर (14.2किलोग्राम) पर 22 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम) में 37 रुपए का इजाफा किया गया है। लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर अब 586.50 रुपए का मिलेगा। अभी तक 564.50 रुपए का पड़ता था। जबकि 1107 रुपए के कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब 1144 रुपए चुकाने होंगे। बढ़ी हुई दरें मंगलवार मध्य रात से लागू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

    इसी तरह से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के मूल्य में 2.03 रुपये और डीजल के दाम में 1.93 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। इससे इससे राजधानी में पेट्रोल 68.67 रुपये और डीजल 55.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। नई दरें आज से लागू हो गईं। मई महीने में दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। 17 मई को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की गई थी। तब पेट्रोल 0.83 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 1.26 रुपये महंगा किया गया था।

    सिलेंडर में दो माह में बढ़े 41 रुपए

    एक माह बाद हुए रेट रिवीजन के बाद गैस कम्पनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में एक बार फिर से इजाफा किया है। बीते दो महीनों में घरेलू सिलेंडर पर 41 रुपए बढ़े हैं। एक अप्रैल को घरेलू सिलेंडर 545.50 रुपए का था।

    7.50 रुपए महंगा हुआ छोटू सिलेंडर

    पांच किलो वाला छोटा सिलेंडर भी 7.50 रुपए महंगा हो गया है। 207 रुपए का छोटा सिलेंडर अब 214.50 रुपए का मिलेगा।