यूपी में पॉलीटेक्निक के एपलाइड फिजिक्स का पेपर फिर आउट
उत्तर प्रदेश में पालीटेक्निक की वार्षिक परीक्षा का पेपर लगातार आउट हो रहा है। एपलाइड फिजिक्स का पेपर आज शाम को होना है, लेकिन यह पेपर सुबह से ही मार्केट में बिक रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पालीटेक्निक की वार्षिक परीक्षा का पेपर लगातार आउट हो रहा है। एपलाइड फिजिक्स का पेपर आज शाम को होना है, लेकिन यह पेपर सुबह से ही मार्केट में बिक रहा है।
उत्तर प्रदेश में पालीटेक्निक परीक्षा के पेपर लगातार आऊट हो रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद प्रशासन इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे पा रहा है। आज दिन में दो बजे से होने वाला पेपर सुबह ही बाजार में आ गया है। पेपर पांच सौ से पांच हजार रुपये में बिक रहा है। पालीटेक्निक प्रथम वर्ष का एपलाइड फिजिक्स का पेपर मार्केट में बिक रहा है। शाम को होने वाला सुबह ही आउट हो गया है।
प्राविधिक शिक्षा के निदेशक ओपी वर्मा ने कहा कि एप्लाइड फिजिक्स का पेपर आउट होने की सूचना मिली है। दोपहर के बाद पेपर की सील खुलने के बाद इसका मिलान किया जाएगा। अगर कुछ गड़बड़ है तो फिर परीक्षा को भी निरस्त करने का निर्णय लिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।