Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में छात्रा से अश्लीलता कर रहा युवक गेट तोड़ कर फरार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2015 12:41 PM (IST)

    सूबे की राजधानी के प्रतिष्ठित डेंटल कालेज में एक छात्रा के साथ कार में रंगरेलियां मना रहा युवक गार्डों के विरोध के बाद दो गेट तोड़कर कार तथा छात्रा सहित फरार हो गया। रात में छात्रा जब कालेज के हास्टल में वापस आई तो कालेज प्रबंधन ने उसके अभिभावकों को

    लखनऊ। सूबे की राजधानी के प्रतिष्ठित डेंटल कालेज में एक छात्रा के साथ कार में रंगरेलियां मना रहा युवक गार्डों के विरोध के बाद दो गेट तोड़कर कार तथा छात्रा सहित फरार हो गया। रात में छात्रा जब कालेज के हास्टल में वापस आई तो कालेज प्रबंधन ने उसके अभिभावकों को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया। कालेज प्रबंधन से एसजीपीजीआई थाना में इस बाबत रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के सरदार पटेल डेंटल कालेज तथा ओपी चौधरी अस्पताल परिसर की पार्किग में कल शाम मेडिकल की एक छात्रा के साथ एक युवक इको स्पोट्र्स कार में था। सन्नाटे में खड़ी कार में हरकत होते देख गार्डों ने पार्किग का रुख किया। जब गार्डों ने कार के अंदर देखा तो कालेज में डेंटल फाइनल ईयर की छात्रा युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। जब गार्ड ने इसके विरोध पर शोर मचाया तो युवक ने गाड़ी को स्टार्ट कर गार्ड को रौंदने का प्रयास किया। इसमें असफल होने पर कालेज के लोहे के दो गेट तोड़ते हुए कार से वह भाग निकला। इसके कालेज में सनसनी फैल गई। प्रबंधन ने थाना एसजीपीजीआई को इस घटना की सूचना दी।

    देर रात में छात्रा लौटी को गार्ड की निशानदेही पर छात्रा को कालेज के प्रबंधतंत्र ने पकड़ लिया। इसके बाद डेंटल फाइनल ईयर की इस छात्रा के अभिभावकों को बुलाकर छात्रा को उनके साथ भेज दिया गया। कालेज प्रबंधतंत्र ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर देखकर पीजीआइ थाने को घटना की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले की जांच में लगी है।