आगरा के आसमां में छह माह पर्यटकों को घुमाएंगे बैलून
ताजनगरी आगरा में एक बार फिर हॉट एयर बैलून की उड़ान देखने को मिलेगी। बीते वर्ष की सफलता को देखने के बाद यहां बैलून उड़ाने वाली कंपनी स्काई वोल्ट्ज ने जिला प्रशासन और एयरफोर्स से इसके लिए अनुमति मांगी है।
लखनऊ। ताजनगरी आगरा में एक बार फिर हॉट एयर बैलून की उड़ान देखने को मिलेगी। बीते वर्ष की सफलता को देखने के बाद यहां बैलून उड़ाने वाली कंपनी स्काई वोल्ट्ज ने जिला प्रशासन और एयरफोर्स से इसके लिए अनुमति मांगी है।
इस बार सब कुछ सही रहने पर पर्यटन सीजन में ताजनगरी आने वाले पर्यटकों को आसमानी सैर करने का मौका मिलेगा। ताजनगरी में पिछले वर्ष एडवेंचर्स टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 14 से 18 नवंबर तक प्रदेश सरकार ने हॉट एयर बैलून फेस्टिवल कराया था। पांच दिवसीय यह फेस्टिवल में तीन दिन यमुना की तलहटी और एक दिन पीएसी ग्राउंड से बैलून ने उड़ान भरी थी। फेस्टिवल में पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने इसे नियमित कराने की बात कही थी। अब इस दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं।
पिछले वर्ष बैलून उड़ाने वाली दिल्ली की कंपनी स्काई वोल्ट्ज इसमें रुचि दिखा रही है। पर्यटन सीजन (अक्टूबर से मार्च तक) में वह ताजनगरी में पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून की उड़ान कराना चाहती है। इसके लिए उसने संबंधित विभागों से अनुमति मांगी है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्काई वोल्ट्ज ने अनुमति मांगी है। विभाग इस बार किसी भी प्रकार का कोई फेस्टिवल नहीं कराएगा।
अफसरों तक सिमट गया था फेस्टिवल
पिछले साल हॉट एयर बैलून फेस्टिवल अफसरों तक सिमटकर रह गया था। यहां तक कि पर्यटन संस्थाओं व उद्यमियों, टूर ऑपरेटर को पूछा तक नहीं गया था। बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने फेस्टिवल पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
बनेगा नया आकर्षण
अगर पर्यटन सीजन में बैलून उड़ते हैं, तो यह पर्यटकों के लिए नया आकर्षण होगा। रोमांच पसंद देश-विदेश के पर्यटक यहां आना पसंद करेंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ रात्रि प्रवास भी बढ़ेगा।
पर्यटन विभाग की योजना ठंडे बस्ते में
पर्यटन विभाग ने कुछ वर्ष पूर्व शिल्पग्राम और फतेहपुर सीकरी में बैलून सर्विस शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके लिए सर्वे भी हुआ था, मगर पर्यटन विभाग की योजना ठंडे बस्ते में पड़ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।