नोटबंदी का फैसला खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने लोकोत्तियों और कहावतों के जरिए नोटबंदी को खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा फैसला बताया।

लखनऊ (जेएनएन)। बसपा प्रमुख मायावती ने आज लोकोत्तियों और कहावतों के जरिए मोदी सरकार की नोटबंदी को फैसले और उसे लागू करने के तरीके को निशाना बनाया। और कहा कि नोटबंदी का प्रधानमंत्री का फैसला खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है। प्रधानमंत्री का यह कहना कि नोटबंदी पर विपक्ष संसद में उन्हें बोलने नहीं दे रहा, गलतबयानी है। असलियत में यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करता है।
मुलायम महाभारत के शिखंडी और मायावती रामायण की सूपर्णखा : डा. अय्यूब
बसपा की प्रेस विज्ञप्ति में मायावती ने बहराइच में भाजपा की परिवर्तन रैली को फ्लॉप बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला और कहा कि देश के प्रधानमंत्री को, जिसे लोकसभा में पूर्ण बहुमत प्राप्त हो, इस तरह से रोना-धोना और लोगों को बरगलाना शोभा नहीं देता। बकौल मायावती, मोदी रैली में शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये रैली को संबोधित करने की औपचारिकता निभाई। केंद्र सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ही मोदी नोटबंदी जैसे हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन जनता अब उनके इमोशनल ब्लैकमेल का शिकार होने वाली नहीं।
उत्तर प्रदेश में अब बुआ-बबुआ नहीं फुलवा की सरकार बनाओ: राजनाथ
नोटबंदी के फैसले से देश की 90 फीसद जनता को बेहद कष्ट का सामना करना पड़ रहा है जबकि काला धन रखने वाले मुट्ठी भर लोग या तो अपनी काली कमाई को ठिकाने लगा चुके हैं या जुगाड़ से नई करेंसी में तब्दील कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को बरगलाने के लिए ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगातार सूबे में दौरा कर छोटी-छोटी परियोजनाओं का शिलान्यास और अनेक प्रकार की घोषणाएं कर रहे हैं। बसपा प्रमुख ने तुर्की में हुए बम धमाके की कड़े शब्दों में निंदा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।