Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं टूट रही उम्मीदों की कतार, एक माह बाद भी नकदी संकट बरकरार

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 03:04 PM (IST)

    लगभग एक माह पूरा होने के बावजूद नकदी संकट और ज्यादा गहराने से पूरे सूबे में कहीं भी उम्मीदों की कतार टूट नहीं पायी है। सब्र का प्याला छलका और जमकर हंगामा, बवाल हुआ।

    लखनऊ ( जेएनएन)। बैंकों की मनमानी, लापरवाही आम आदमी पर बहुत भारी पडऩे लगी है। लगभग एक माह पूरा होने के बावजूद नकदी संकट और ज्यादा गहराने से पूरे सूबे में कहीं भी उम्मीदों की कतार टूट नहीं पायी है। सब्र का प्याला छलका और जमकर हंगामा, बवाल हुआ। नाराज लोगों ने मुख्य मार्गों को जामकर जमकर नारेबाजी की और रेल भी रोकी। पूरे सबे में नकदी संकट और ज्यादा गहराता जा रहा है। पैसे के लिए लंबी लाइन में लगे लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है।

    लखनऊ में बैंकों और एटीएम के सामने कतारें दिखीं। खासतौर से वेतनभोगी और पेंशनधारकोंमें टुकड़ों में नकदी देने से खासी नाराजगी दिखी। लखनऊ में लोग नगदी संकट से जूझते रहे। ज्यादातर एटीएम आज भी बेकार साबित हुए। करेंसी से जूझ रहे लोगों ने फैजाबाद और सुलतानपुर में बैंक के सामने हंगामा किया। बहराइच में इलाहाबाद बैंक की नवाबगंज, नंदवल शाखा कैश न होने चलते बंद रहीं। जरवलरोड के पंजाब नेशनल बैंक व इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में दो दिन से कैश नहीं है। शादी के लिए रुपये बैंक से न मिलने से नाराज दूल्हा व परिवारीजन भारतीय स्टेट बैंक सोहरवा शाखा के बाहर धरने पर बैठ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर, सीतापुर, और गोंडा में कैश की किल्लत बनी रही। सुलतानपुर में उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। अमेठी में अधिकतर एटीएम बंद रहे। कई जगह नोकझोक भी हुई। श्रावस्ती में बैंकों में नकदी का संकट बरकरार रहा। महराजगंज में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भगीरथपुर में दोपहर दो बजे कैश समाप्त होने पर सैकड़ों लोगों ने भगीरथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर कब्जा जमा लिया। नौतनवा-मडुवाडीह के बीच चलने वाली इंटरसिटी को 20 मिनट बाद ट्रैक से भीड़ हटाकर रवाना किया गया।


    इलाहाबाद में भी नकदी के लिए मारामारी बनी हुई है। ठंड के बावजूद बैंकों में कतार रही। ज्यादातर बैंकों ने निश्चित रकम का भुगतान किया। ज्यादातर एटीएम के शटर गिरे रहे। शहर में लगभग 80 फीसद एटीएम बंद थे। प्रतापगढ़ में पूरे दिन लेन देन के लिए भीड़ लगी रही। कौशांबी जिले की बैंक शाखाओं में भी लाइन लगी रही।
    गोरखपुर-बस्ती मंडल ग्राहकों ने कहीं ट्रेन रोक दी तो कहीं पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस द्वारा समझाने के बाद उपभोक्ता मान गए पर जगह-जगह सड़क जाम से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक कहला व भारतीय स्टेट बैंक करवल मंझगांवा में कैश न होने की सूचना चस्पा देखते ही उपभोक्ताओं ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगाए रखा।

    बस्ती जनपद के पीएनबी की नरखोरिया में शाखा में कैश न होने की जानकारी मिलने के बाद ग्राहकों ने बस्ती-डुमरियागंज मार्ग एक घंटे तक जाम कर दिया। संतकबीर नगर जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की सेमरियावां शाखा पर कैश न होने से उपभोक्ता भडक उठे और सुबह 10 बजे से ही बस्ती-मेहदावल-कैंपियरगंज-तमकुहीराज (बीएमसीटी) मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर दिया। कुशीनगर जनपद में स्टेट बैंक की शाखा साखोपार में भुगतान न करने पर उपभोक्ताओं ने कसया-पडरौना मार्ग जाम कर दिया। देवरिया जनपद के सलेमपुर के पीएनबी बैंक न होने की सूचना पर उपभोक्ताओं ने सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया।

    स्टेट बैंक की शाखा तरकुलवा में कैश न होने पर देवरिया-कसया मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया।
    आगरा में तीन दिन से जगनेर के स्टेट बैंक में कैश न पहुंचने पर सब्र का बांध टूट गया और भीड़ ने बैंक में ताला लगाकर जमकर बवाल काटा। पुलिस पर पथराव कर एसओ सैंया इंद्रजीत सिंह को चोटिल कर दिया। पुलिस ने एक हमलावर रामनाथ सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया। हाथरस रोड स्थित स्टेट बैंक में कैश न मिलने पर हंगामा हुआ। मथुरा, मैनपुरी और एटा में भी लोग परेशान रहे। मेरठ और सहारनपुर मंडल में भी करेंसी की किल्लत दूर नहीं हो सकी। धिकांश एटीएम से रुपए नहीं निकले।

    बैंकों पर लंबी कतार लगी रहीं। शामली में पूरे दिन कई बैंकों पर हंगामा होता रहा। झिंझाना में बैंकों में ताले लटके रहे। ऊन में बैंक पर ताला जड़ दिया। बिजनौर में बैंक के मेन गेट पर तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। सहसपुर में हंगामा कर जाम लगा दिया। ग्राम फुलसंदा में भी मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। बुलंदशहर ,बागपत और मुजफ्फरनगर में भी बैंक और एटीएम गुस्सा दिलाते रहे। बरेली एटीएम का हाल खराब रहा। मुरादाबाद में ज्यादातर एटीएम बंद रहे। अमरोहा के रजबपुर में लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। रामपुर में भी हंगामे हुए।

    बंद हो चुके नोटों की कतरन से भरा बोरा मिला
    फर्रुखाबाद : थाना क्षेत्र के नवाबगंज-संकिसा मार्ग पर बबना तिराहे के निकट बुधवार सुबह नोटों की कतरन से भरा बोरा सड़क किनारे पड़ा मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण कतरन उठा ले गए। कुछ ने तो मौके पर ही कतरनों को आग के हवाले कर हाथ तापे।

    काली नदी के किनारे जलते हुए मिले 500 के नोट
    मेरठ : नोटबंदी के काला धन रखने वालों की नींद उड़ी हुई है। गढ़ रोड स्थित काली नदी के किनारे 500 के नोट जलते हुए पाए गए। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 15 हजार कीमत के 500 रुपये के नोट कूड़े के पास जलते हुए पाए गए। मौके पर पहुंची कंट्रोल रूम की पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटा दिया। साथ ही जले हुए नोटों को वहीं छोड़कर चले आए। भावनपुर एसओ सतेंद्र यादव का कहना है कि नोटों को जलाने की कोई सूचना नहीं मिली है। सिर्फ वाट्सएप पर ही इस प्रकार के फोटो चल रहे हैं।