Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Jun 2014 10:42 AM (IST)

    लखनऊ। उत्तर मध्य रेलवे एक जुलाई से इलाहाबाद और कानपुर स्टेशनों पर 'गो इंडिया स्मार्ट कार्ड

    Hero Image

    लखनऊ। उत्तर मध्य रेलवे एक जुलाई से इलाहाबाद और कानपुर स्टेशनों पर 'गो इंडिया स्मार्ट कार्ड परियोजना' शुरू करने जा रहा है। इस मल्टीपरपज स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्री बिना लाइन में लगे आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

    रेल बजट 2011-12 में एक मल्टीपर्पज स्मार्ट कार्ड (गो इंडिया) को एक पायलट परियोजना के रूप में लांच करने की घोषणा की थी। यह परियोजना शुरू में दो खंडों में चालू की जाएगी। पहले खंड में नई दिल्ली-हावड़ा खंड में नई दिल्ली, कानपुर, इलाहाबाद, धनबाद, आसनसोल और हावड़ा शामिल है। दूसरे खंड में नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल खंड में कोटा, बड़ोदरा, रतलाम, सूरत और मुंबई स्टेशनों पर उक्त सुविधा मिलेगी। कार्ड की बिक्री के लिए स्टेशनों पर एक विशेष टिकट काउंटर खोले जाएंगे। कार्ड की कीमत 70 रुपये होगी। इसमें 50 रुपये स्मार्ट कार्ड की कीमत और 20 रुपये बैलेंस रहेगा। कार्ड को 50 रुपये और उसके गुणांक में रिचार्ज किया जा सकेगा। अधिकतम रुपये 10 हजार का रिचार्ज होगा। कोई व्यक्ति कार्ड को वापस करना चाहेगा तो उसे 15 रुपये क्लर्क चार्ज और 50 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट काटकर शेष पैसा वापस कर दिया जाएगा। कार्डधारक कार्ड का प्रयोग छह महीने तक नहीं करेगा तो वह निष्क्रिय हो जाएगा। इसे फिर से क्रियांवित करने के लिए 15 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। भविष्य में इस कार्ड के जरिए रिटायरिंग रूम, वेंडिंग मशीन एवं इंटरनेट इत्यादि का भी भुगतान किया जा सकेगा। इसके जरिए रियायती दर वाला टिकट जारी नहीं किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने बताया कि मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विजयी राम के दिशा-निर्देशन में इस परियोजना को एनसीआर में लागू करने का कार्य चल रहा है। इलाहाबाद और कानपुर में एक-एक स्मार्ट कार्ड काउंटर बनाने, स्टाफ इत्यादि को प्रशिक्षित करने और आवश्यक उपकरण लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें