मुस्लिमों को मोदी शासन से डरने की जरूरत नहीं : कल्बे सादिक
लखनऊ। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक ने कहा कि मोदी के आने
लखनऊ। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक ने कहा कि मोदी के आने से मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। वह देश के हित को ध्यान में रखकर ही सभी वर्गो की तरक्की की बात करेंगे। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की बागडोर परिपक्व हाथों में नहीं है।
सहारनपुर एक कार्यक्रम में आए शिया धर्मगुरु ने कहा कि सत्ता की कुर्सी संभालते ही व्यक्ति की मानसिकता और सोच बदल जाती है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश तरक्की तो करेगा ही भ्रष्टाचार और महंगाई पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत से रिश्ते और मजबूत होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दंगों से दोनों पक्षों का नुकसान होता है। कहा कि तालीम की राह पर ही मुस्लिम समाज की तरक्की मुमकिन है। धर्मगुरु ने लड़कियों की तालीम पर खास ध्यान देने पर जोर दिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां की बागडोर परिपक्व हाथों में नहीं है। अखिलेश इतने सुलझे हुए नहीं, जबकि प्रदेश बड़ा है। चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन कंवर जैदी और इमरान मसूद आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।