Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नक्सल प्रभावित इलाके का नेटवर्क मजबूत होगा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2014 03:16 AM (IST)

    लखनऊ। चंदौली के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र के हर गाव में अब सेलफोन का नेटवर्क मिलेगा। यहा अ

    लखनऊ। चंदौली के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र के हर गाव में अब सेलफोन का नेटवर्क मिलेगा। यहा आधा दर्जन नए बीटीएस (बेस ट्रासमीटिंग स्टेशन) लगाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र धन देगा व बीएसएनएल व्यवस्था। अब तक यहा आशिक नेटवर्क काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौगढ़ में सात बीटीएस चालू हालत में हैं लेकिन इनके बीच काफी दूरी है इसलिए नेटवर्क मजबूत नहीं है। इसी समस्या को दूर करने के लिए बनारस क्षेत्र के महा प्रबंधक ने बीटीएस बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर लखनऊ भेजा है। इसी के तहत केंद्र की पहल पर नए सिरे से हर गाव में नेटवर्क पहुंचाने के लिए बुनियादी उपकरण लगाए जाएंगे। इसके लिए टॉवर व आप्टिकल फॉइबर केबिल बिछाया जाएगा।

    चंदौली में 35 बीटीएस और लगाए जाने हैं जबकि 65 लगे चुके हैं। इनमें 7 बीटीएस नौगढ़ में काम कर रहे हैं। वैसे, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के घने जंगलों, दुर्गम पहाडिय़ों, नदी नालों के बीच स्थित दर्जनों गाव ऐसे हैं जहा पर संचार के साधन नहीं है। इस कारण वहा के मूल निवासियों समेत सुरक्षा बलों और प्रशासन को दिक्कत होती है। आपातकाल में मीलों का सफर करना पड़ता है। इसके बाद ही वाछित सूचनाएं मिल पाती हैं। नौगढ़ इलाके के चक्करघट्टा, हरियाबाद, गणेशपुर, लौबारी, नरकटी व अरवाटाड़ में नए बीटीएस लगाने का काम शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर