हापुड़ में नमो रैली से लौटे परिवार पर हमला, तनाव
लखनऊ। मेरठ में नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली से हापुड़ के सौलाना लौटे परिवार पर निकटवर्ती
लखनऊ। मेरठ में नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली से हापुड़ के सौलाना लौटे परिवार पर निकटवर्ती गांव लालपुर के लोगों द्वारा हमला करने के बाद तनाव फैल गया। इस परिवार के लिए मोदी के गाने गाना महंगा पड़ गया। हमले के वक्त परिवार के कुछ लोग मोदी के गाने पर झूम रहे थे। आरोपियों ने घर की महिलाओं को भी नहीं बख्शा। हालांकि पुलिस इसे शराबियों का झगड़ा बता रही है। आरोपी पक्ष दूध के लेनदेन में हुआ विवाद बता रहा है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हापुड़ के सौलाना निवासी बचन सिंह वाल्मीकि के परिवार से भूपेंद्र सिंह रविवार को मोदी की रैली से देर रात मोदी से जुड़े गाने गाते लौटा था। इसी बात से चिढ़कर निकटवर्ती गांव लालपुर के दूसरे समुदाय के लोगों ने बचन सिंह परिवार पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। अचानक हुए इस हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो महिला सुमन व शीतल भी घायल हैं जबकि महेश, मुकेश व भूपेंद्र भी घायल हैं। जान से मारने की धमकी देकर हमलावरों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने सौ नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत गांव पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा। इससे निकटवर्ती दोनों गांवों में तनाव है। आरोपी पक्ष का कहना है कि वे दूधिया हैं और अपने उधार के रुपये मांगने वहां गए थे। इस दौरान कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि शराबियों का आपसी झगड़ा है। सांप्रदायिक तनाव जैसी बात नहीं है। पुलिस गांव में तैनात है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।