बीएचयू ट्रामा सेंटर उद्घाटन के लिए पीएम को निमंत्रण
लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर बने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के लिए चिकित्स
लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर बने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। तारीख पीएम ही तय करेंगे। इधर उनके स्वागत में आइएमएस भी पूरी तरह से तैयार है। बस अब प्रधानमंत्री के फीता काटने का ही इंतजार है।
आइएमएस की ओर से केंद्र सरकार से तमाम परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की माग की गई है। इसके लिए आइएमएस प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में कैंसर सेंटर व ट्रामा सेंटर के लिए धनराशि मागी है। ट्रामा सेंटर में संविदा पर रखे गए कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की दरकार है। इसे रिकरिंग राशि कहा जाता है।
प्रस्ताव में कैंसर सेंटर के लिए भी धनराशि मागी गई है। इसके लिए लगभग छह सौ करोड़ रुपये मागे गए हैं। कैंसर सेंटर के लिए कर्मचारी, विशेषज्ञ आदि की नियुक्तिया भी की जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक नियुक्तिया संविदा पर होंगी। निदेशक प्रो. आरजी सिंह के अनुसार बीएचयू में थिरेपी के लिए एडवास मशीन लिनियर एक्सीलिरेटर आ गई है। लगभग आठ करोड़ रुपये की इस मशीन की खासियत है कि इसमें रेडिएशन नहीं होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।