Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह ने ओवैसी को अहसानफरामोश बताया

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 09:22 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिये बगैर उन्हें अहसान फरामोश ठहराया।

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने कुनबे में संतुलन बनाने के दो ही दिन बाद वोट बैंक पाले में करने का प्रयास करते नजर आए। एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिये बगैर उन्हें अहसान फरामोश ठहराया तो चीन, सीमा सुरक्षा, कश्मीर पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया मगर प्रधानमंत्री पर नरम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    डॉ. लोहिया लॉ विश्वविद्यालय की स्थापना के दसवें साल पर आयोजित समारोह में एक घंटा 22 मिनट के लंबे भाषण में मुलायम ने बोफोर्स तोप की उपयोगिता व तिब्बत के मुद्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को निशाने पर रखा। इंदिरा गांधी और कांग्रेस के अन्य प्रधानमंत्रियों पर निशाना साधा और चीनी घुसपैठ पर फिक्र जाहिर की। मुलायम बुधवार को सरकार के विकासकार्यों का बखान करते नजर आए और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के निर्माण को सराहा।

    पिता थे अच्छे, बेटा कर रहा गड़बड़ी

    मुलायम ने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री थे, उस समय हैदराबाद के सांसद (एआइएमआइएम के संस्थापक सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी) ने मेडिकल कालेज खोलने के लिए रक्षा विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र और जमीन मांगी। अधिकारी तैयार नहीं थे। मुसलमानों को अच्छी तालीम मिल सके, इसी मंशा से प्रधानमंत्री से बात कर मैंने उन्हें जमीन दिलायी। अब उन्हीं का सांसद बेटा उत्तर प्रदेश आता है तो मुस्लिम वोटों के लिए मुझे ही गाली देता है। पिता अच्छे इंसान थे, बेटा गड़बड़ कर रहा तो क्या कर सकते हैं।

    कश्मीर पर बैठक

    कश्मीर के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुझे फोन किया था, जिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया था। इस पर प्रधानमंत्री ने अमल भी किया।

    बोफोर्स फाइल बंद कराई

    बहुचर्चित बोफोर्स तोप का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा कि सब जानते हैं यह तोप अच्छा काम कर रही है। रक्षामंत्री रहते हुए इसकी फाइल बंद करा दी थी। लोग एमएलए, मंत्री को रात में दो बजे फोन कर लेते हैं मगर किसी आइएएस अधिकारी को कोई फोन करके देखे।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। चीन से ज्यादा खतरा

    मुलायम ने कहा पाकिस्तान से नहीं ज्यादा खतरा चीन से है, पाकिस्तान एक मिसाइल दागे तो तीन दाग दो तो उसका नामोनिशान खत्म हो जाएगा, मगर चीन धीरे-धीरे घुस रहा है। जब प्रधानमंत्री चीन के मुखिया से हाथ मिला रहे थे, तब उनकी सेना घुसपैठ करती जा रही था।

    सरहद पर किसान का बेटा

    सरहदों की सुरक्षा करते किसी उद्योगपति या बड़े लोगों के बेटों को तैनात होते देखा है? सिर्फ किसान, गरीब, मध्यवर्गीय परिवारों के बेटे सीमा की सुरक्षा करते हैं। इसलिए संसाधनों पर भी पहला हक उन्हीं का है।

    मायावती ने नाश कर दिया

    पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को निगेटिव सोच वाली नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि सत्ता में आते ही विकास कार्य ठप कर दिया। सड़कों की मरम्मत रुक गया। शिक्षा में कोई काम नहीं हुआ।

    अटल इस्तीफे को तैयार थे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी तारीफ कर दी तो हमारे दल के ही कुछ नेता नाराज हो गए जबकि यह शिष्टाचार है। गुजरात में दंगा हुआ तो लोकसभा में सबसे ज्यादा यह मुद्दा हमने उठाया, बहस करायी। आलोचना की थी। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रमोद महाजन को भेजकर बात की। अटलजी तो इस्तीफा देने को तैयार थे, मगर लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें रोक लिया।

    शादी के नाम पर लोहिया भागे

    राम मनोहर लोहिया मुंबई में एक उद्योगपति के घर रहते थे। यह उद्योगपति अपनी बेटी का विवाह उनके साथ करना चाहता था। लोहिया के पिता राजी थे मगर जैसे ही लोहिया को पता चला, वह यह कहकर भाग खड़े हुए कि उन्हें विवाह नहीं करना, देश सेवा करनी है।

    अनीता सिंह को सराहा

    डॉ.राम मनोहर लोहिया लॉ विश्वविद्यालय की स्थापना में आइएएस अधिकारी अनीता सिंह की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी। जब विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बनी तब आधे से ज्यादा लोग विरोध में थे, मगर हमने बना दिया। उस समय अनीता सिंह ने बहुत मेहनत की थी।

    लड़कियों को सम्मान दो

    मुलायम ने लंबे भाषण में आधी आबादी को पाले में रखने का दांव बार-बार चला। अपनी पत्नी के किस्से सुनाये और महिलाओं को हक देने की पैरोकारी की।