मुलायम का दौरा टला, अब तक सपा का कोई नेता मुजफ्फरनगर नहीं गया
-अब तक सपा संगठन का कोई नेता मुजफ्फरनगर नहीं गयाजागरण ब्यूरो, लखनऊ : समाजव
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर का दौरा अंतिम मौके पर रद कर दिया। सपा का राजनीतिक असमंजस और मुजफ्फरनगर में पीड़ितों का संभावित विरोध इसकी वजहें मानी जा रही हैं। हालाकि पार्टी ने दौरा रद होने के पीछे सुरक्षा संबंधी वजहें ही गिनाई हैं। पार्टी की ओर से कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। बस इतना संकेत दिया जा रहा है कि मुलायम जल्द ही मुजफ्फरनगर, शामली का दौरा करेंगे। मुलायम का दौरा टलने के अपने राजनीतिक मतलब हैं, क्यों कि अब तक सपा संगठन का कोई नेता मुजफ्फरनगर नहीं गया है। अखिलेश का दौरा मुख्यमंत्री की हैसियत से था।
मुलायम अपने साथ किस अल्पसंख्यक नेता को दंगा पीड़ितों के बीच ले जाएंगे, इसे लेकर पार्टी में कल से तरह तरह की चर्चायें थीं, बताते हैं कि इस पर कोई एक राय नहीं बन पाई। पार्टी के सबसे कद्दावर मुस्लिम चेहरे आजम खा दंगे में अपनी भूमिका को लेकर कठघरे में हैं और सफाई दे रहे हैं। उन्हें साथ ले जाने और न ले जाने दोनों के अपने अपने सियासी मतलब हैं। आजम खा के अलावा कोई दूसरा अल्पसंख्यक नेता अगर मुलायम का हमसफर होता है तो इससे पार्टी में नई चर्चायें शुरु होंगी।
सपा सूत्रों का कहना है कि दंगों को लेकर पार्टी पहले ही दबाव में है, फिक्र यह भी है कि अल्पसंख्यकों के बीच गहरी साख रखने वाले मुलायम सिंह यादव के दौरे के दौरान अगर जनविरोध के स्वर उभरे तो उसका नकारात्मक असर होगा। ऐसे में मुलायम के दौरे से पहले पीड़ितों के मनोविज्ञान को समझना और राहत कार्यो का तेज होना जरूरी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे के दौरान कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसको पार्टी सबक के रूप में ले रही है।
दंगों के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं दौरे में विलम्ब हो गया है, जबकि भाजपा, काग्रेस के कई विपक्षी नेता मुजफ्फरनगर का दौरा कर चुके हैं, ऐसे में सपा प्रमुख का वहा जाना लंबे समय तक टाला नहीं जा सकता।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।