Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारी का बहाना लेकर राजधानी में टिके मुख्तार को वापस आगरा जेल भेजा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2016 10:29 AM (IST)

    विधानमंडल सत्र व अपनी बीमारी का बहाना लेकर राजधानी जिला कारागार में टिके बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आखिरकार आज आगरा जेल वापस होना पड़ा। बताया गया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बाहुबली विधायक को आगरा पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर रवाना हो गई।

    लखनऊ। विधानमंडल सत्र व अपनी बीमारी का बहाना लेकर राजधानी जिला कारागार में टिके बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आखिरकार आज आगरा जेल वापस होना पड़ा। दैनिक जागरण के पत्रकार पर हमले की घटना के बाद बाहुबली विधायक के राजधानी जेल में रहकर अपना नेटवर्क संचालित करने तथा जेल से बाहर आने के दौरान स्थानीय पुलिस-प्रशासन को उसकी कोई सूचना न दिए जाने को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। इस संबंध में जागरण की मुहिम में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया तथा प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा के हस्तक्षेप के बाद से ही बाहुबली विधायक की लखनऊ जेल से रवानगी तय मानी जा रही थी। एडीजी कारागार डीएस चौहान का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जिला कारागार में निरुद्ध रखा गया था। ध्यान रहे, सोमवार को हजरतगंज चौराहे पर धरना-प्रदर्शन के कारण लगे जाम में जिला कारागार से केजीएमयू आ रहे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस व काफिला जाम में फंस गया था। एंबुलेंस को जाम में फंसा देखकर दैनिक जागरण के संवाददाता ने मोबाइल फोन से एम्बुलेंस की तस्वीर खींची थीं। इस पर विधायक के गुर्गों ने संवाददाता पर हमला बोलकर उनका फोन छीन लिया था और उन्हें अगवा करने की कोशिश भी की गई थी। मामले में हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया था। बाद में यह तथ्य भी सामने आया कि विधायक को केजीएमयू ले जा रही आगरा पुलिस ने इस मूवमेंट की सूचना राजधानी पुलिस को नहीं दी थी।

    एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने प्रमुख सचिव गृह को घटना की विस्तृत रिपोर्ट देकर विधायक की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराए जाने की सिफारिश भी की है। बताया गया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बाहुबली विधायक को आगरा पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर रवाना हो गई।