Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंपल ने दिखाया सरकार का संवेदनशील चेहरा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 10:27 PM (IST)

    लखनऊ। यूं तो डिंपल यादव दूसरी बार कन्नौज से सांसद हैं फिर भी पार्टी के मंच से उनका बोलना कम ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। यूं तो डिंपल यादव दूसरी बार कन्नौज से सांसद हैं फिर भी पार्टी के मंच से उनका बोलना कम ही होता रहा है। गुरुवार को सपा के मंच पर खड़ी हुई तो मझे हुए एक राजनेता की छवि नजर आई। डिंपल ने राजनीतिक, आर्थिक प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करने के बाद महिलाओं के लिए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि आलोचना से पहले कामों की परखना और समझने की भी जरूरत है। सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बेहद सख्त कदम उठा रही है। महिला उत्पीड़न रोकने और पीड़ित महिला की मदद के लिए चल रही डॉयल 1090 हेल्प लाइन के जरिए ढाई लाख लड़कियों की मदद हुई है। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है। सरकार के एक-एक काम गिना कर उन्होंने 'सीएम साहब' का शुक्रिया भी अदा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    महिलाओं को आगे बढ़ाएं: जया बच्चन

    सपा केअधिवेशन में राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने पार्टी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की पुरजोर वकालत की। साथ ही सुझाव दिया कि राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए उनकी चर्चा कम से कम की जाए। उनका इशारा मंच से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हो रहे हमले की ओर था। चंद मिनट के भाषण में जया बच्चन ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के धैर्य की सराहना की। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता, 'मैं, हूं उनके साथ खड़ी जो सीधी रखते रीढ़ अपनी' के जरिए सपा की नीतियों को भी सराहा।

    -----

    नेताओं व सैनिकों को श्रद्धांजलि

    सपा ने पार्टी के सचेतक रहे पूर्व सांसद मोहन सिंह, बृजभूषण तिवारी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सीमा पर और नक्सली हमलों में शहीद हो रहे जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री अखिलेश, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव नेताओं और पार्टी के प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन भी रखा।

    -------

    निशाने पर मोदी और मीडिया

    अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया को कोसने का सिलसिला जारी रहा। सांसद डिंपल यादव को छोड़ अधिकतर वक्ताओं ने पार्टी से जुड़े मुद्दों या राजनीतिक व आर्थिक प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करने के बजाए मीडिया के खिलाफ झुंझलाहट निकाली। पार्टी की नीतियों की समीक्षा के बदले मोदी पर निशाने साधकर नेतृत्व को खुश करने की कोशिश की। नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते समय तैश में आए लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव की जुबान फिर फिसली। शिवपाल प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री कह गए।

    -------------

    नौकरशाहों की नकेल कसनी होगी : शिवपाल

    नेताओं के निशाने पर नौकरशाह भी रहे। लोकनिर्माण व सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव ने संगठन को दुरुस्त करने की बात कही तो नौकरशाहों को कसने पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू करने में कुछ नौकरशाह मन से काम नहीं कर रहे हैं। सिंचाई और लोकनिर्माण विभाग में अपने कार्यो को गिनाने से भी वह नहीं चूके। सांसद अक्षय यादव ने भी नौकरशाही पर लगाम की पैरोकारी की। समाजवादी पेंशन योजना में आवेदन करने पहुंचे एक व्यक्ति का हवाला देते हुए बताया किस तरह अधिकारी योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं।

    ---------