लोस चुनाव में चलेगा मोदी और आप फैक्टर : मुफ्ती मोहम्मद सईद
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का मानना है कि लोकसभा चुनाव में के
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का मानना है कि लोकसभा चुनाव में केवल नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी का फैक्टर ही काम करेगा।
बुधवार को ताजमहल के दीदार करने आए मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक नहीं हैं। जनता परिवर्तन चाहती है। हमारी सरकार ने वहां बहुत काम किया था, लेकिन अब स्थितियां खराब हैं। अगले विधानसभा चुनावों में जनता वहां जरूर बदलाव लाएगी। लोकसभा चुनावों के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने क्षेत्र तक ही सीमित होती हैं, इसी कारण लोकसभा चुनावों के लिहाज से वह राष्ट्रीय विकल्प नहीं बन सकती हैं। अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और आप मतदाताओं को प्रभावित करेंगे। दिल्ली में आप की सरकार पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जिताया है। इससे साफ है कि जनता भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। हालांकि लोकसभा चुनाव के लिहाज से आप के पास वक्त और संगठन दोनों की कमी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।