गरीबों को परेशान करने की सजा मोदी को देंगी गंगा मैया : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया और कहा कि गरीबों को परेशान करने की सजा गंगा मैया देंगी।
लखनऊ (जेएनएन)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों का ध्यान बंटाने के लिए नोटबंदी जैसे हथकंडे अपना कर गरीबों को परेशान करने की सजा गंगा मैया भी देंगी।
मीडिया को जारी बयान में मायावती ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार की तरह उप्र में भी थोक में शिलान्यास करके जनता को बरगला रहे हैं जबकि लोकसभा चुनाव में किए चुनावी वादे पूरे नहीं किए। जनता के साथ वादाखिलाफी करने के साथ ही नोटबंदी की छुरी से गला रेतने का काम भी किया है। जनता के साथ गंगा मैया भी वादे पूरे न करने की सजा देगी। उन्होंने वाराणसी में मोदी द्वारा दिए भाषण को जले पर नमक डालने जैसा कहा। बसपा प्रमुख का कहना है कि गंगा सफाई की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अब इधर-उधर की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने विरोधियों की तुलना पाकिस्तान से करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मोदी के तानाशाही फैसलों से त्रस्त जनता अब उनके प्रोग्रामों से भी किनारा करने लगी है। वाराणसी में फ्लाप कार्यक्रमों से सबक लेकर केंद्र सरकार को नोटबंदी का फैसला वापस ले लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।