Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सियासी पहुंच से मोटर साइकिल डीलर बन गया अाक्सीजन सप्लायर

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Aug 2017 08:17 AM (IST)

    100 बिस्तरों वाले मस्तिष्क ज्वर विभाग में आपके द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन पाइप लाइन के कम्प्रेसर, एयर वैक्यूम व इमरजेंसी रेगुलेटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

    सियासी पहुंच से मोटर साइकिल डीलर बन गया अाक्सीजन सप्लायर

    लखनऊ (जेएनएन)। '..आपकी फर्म ने संस्थान में ऑक्सीजन की पाइपलाइन स्थापित की थी और आपको पांच साल की वारंटी का भुगतान भी हुआ था लेकिन, अत्यंत खेद है कि कम्प्रेस्ड एयर की पाइपलाइन में पानी आ रहा है और आपका लगाया हुआ ड्रायर भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। इससे पानी पाइपलाइन के जरिये ऑपरेशन थियेटर (ओटी) व आइसीयू के वेंटीलेटर्स में जा रहा है। इसी वजह से एक वेंटीलेटर खराब हो चुका है। आपसे दो बार शिकायत की गई लेकिन, आपने ड्रायर नहीं बदला। अब भी आपने समाधान में देर की तो कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शिकायती पत्र 14 जुलाई, 2014 को कानपुर के हृदय रोग संस्थान के निदेशक ने पुष्पा सेल्स नाम की उसी फर्म को भेजा था, जो अब गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद करने को लेकर विवादों में है। लखनऊ के आलमबाग में मोटरसाइकिल बेचने वाली एक एजेंसी कैसे और कब सत्ता के गलियारों में दाखिल होकर सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन बेचने लगी, इसकी जांच तो मुख्य सचिव राजीव कुमार कर रहे हैं।

    लेकिन बड़ा सवाल यह भी है 2014 में इस फर्म को आठ साल का ठेका दिए जाने के बाद से ही जब शिकायतें आने लगीं और फर्म की लगाई पाइप लाइन से आइसीयू में ऑक्सीजन की बजाए पानी पहुंचने लगा, तब यह क्यों नहीं देखा गया कि फर्म के पास इस काम की विशेषज्ञता है भी या नहीं। पुष्पा सेल्स की शिकायतों की शुरुआत 2014 में हो गई थी।

    बाल रोग विभाग के अध्यक्ष केपी कुशवाहा ने 20 जून, 2014 को पुष्पा सेल्स को भेजे पत्र में कहा था- ‘..100 बिस्तरों वाले मस्तिष्क ज्वर विभाग में आपके द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन पाइप लाइन के कम्प्रेसर, एयर वैक्यूम व इमरजेंसी रेगुलेटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। यहां नवजात शिशुओं के लिए चौबीसों घंटे ऑक्सीजन की जरूरत होती है। यदि विषम परिस्थिति उत्पन्न हुई तो सारी जिम्मेदारी आपकी होगी।