Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास का सपना साकार करेंगे मोदी : कलराज मिश्र

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Jun 2014 04:09 PM (IST)

    लखनऊ। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क

    लखनऊ। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी सहित पूर्वाचल के सर्वागीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। विकास का हर सपना होगा साकार। मंत्री बनने के बाद कल वाराणसी आए कलराज मिश्र ने बताया भाजपा के राज में भारतीय संस्कृति की जीवन रेखा मां गंगा अविरल-निर्मल होगी। बेमौत मर रहीं वरुणा व असि का भी होगा उद्धार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कलराज भावुक हो उठे। बोले, भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में मैने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और आज भी मैं खुद को एक कार्यकर्ता ही समझता हूं। जनता ने राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रेात नरेंद्र मोदी के हाथों देश की कमान सौंपी है। लोगों को सत्ता परिवर्तन का सुखद अहसास जल्द होगा। न सिर्फ काशी व पूरब बल्कि पूरे देश की तस्वीर बदली दिखाई देगी। मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner