Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की बयानबाजी दूसरों को नसीहत और खुद की फजीहतः मायावती

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 08:51 PM (IST)

    मायावती ने आज उड़ी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश की जनता को गुमराह करने वाला बताया।

    लखनऊ( वेब डेस्क)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज उड़ी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश की जनता को गुमराह करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं को गरीबी, बेरोजगारी और अ‌शिक्षा दूर करने की सलाह देने वाले पीएम मोदी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चा‌हिए कि उन्होंने खुद क्या किया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमला: पाकिस्तान की नापाक साजिश को बेनकाब करेगा यह नया सबूत

    मायावती ने कहा कि पाकिस्तान मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं। देश की जनता उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों के मुद्दे पर आक्रोशित है, इसलिए मोदी उनका ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। मायावती ने ये बातें लखनऊ में बसपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कही। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता से किया गया कोई भी वादा पूरा करने में नाकाम रही है। इसलिए दिल्ली, बंगाल व केरल में भाजपा की हार हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। पाकिस्तान की सरकार को तो सलाह दे रही है कि गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा से लड़ें पर वो खुद ऐसा नहीं कर पा रही है।

    'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- सेना बोलती नहीं बल्कि पराक्रम दिखाती है

    दूसरों को नसीहत, खुद की फजीहत

    मायावती ने विपक्ष पर निशाने साधने में मुहावरों का भी बखूबी इस्तेमाल किया। पाकिस्तान के मसले पर उनका कहना था कि मोदी की बयानबाजी वास्तव में दूसरों को नसीहत, खुद की फजीहत मुहावरे को चरितार्थ करती है। मोदी खुद तो गुड़ खाते हैं और दूसरों को मीठा खाने से परहेज करने को कहते हैं।

    देखें तस्वीरें : आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा

    सपा में गृहयुद्ध से चिकित्सा सेवाएं ठप

    पूर्व मुख्यमंत्री ने डेंगू और चिकनगुनिया से प्रदेश में मौतें होने का सिलसिला बढऩे के मुद्दे पर अखिलेश सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि सपा प्रमुख के पुत्रमोह से सपा में गृहयुद्ध मचा है और प्रदेशभर में चिकित्सा सेवाएं ठप हैं। बीमारियों से हाहाकार जैसे हालात बने हैं और मुख्यमंत्री नीरो की तरह बंसी बजा रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य सवालों पर मायावती ने कुछ कहने से इन्कार कर दिया। जवाब दिया कि जब हो जाएगा तब कुछ कहेंगे।

    मिलकर बनाएंगे बसपा सरकार : सतीश
    बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने गोरखपुर में बसपा द्वारा आयोजित सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि प्रदेश की शांति और विकास के लिए बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार चाहती है। जनता ने अपना मन बना लिया है। उन्होंने बसपा के पक्ष में ब्राह़मण समाज के एकजुट होने का आह़वान करते हुए कहा कि पिछले उदाहरण देखें तो प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तीस फीसद मतों की जरूरत होती है। अगले विधानसभा चुनाव में इस बार प्रदेश के चौबीस फीसद दलित एवं चौदह फीसद ब्राह़मण मतदाता बसपा के साथ एकजुट हैं। ये मतदाता मिलकर बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाएंगे। इसमें मुस्लिम, राजपूत एवं पिछडी जाति के मतदाताओं का भी पूरा सहयोग मिलेगा।

    सबको विकास और सुरक्षा की गारंटी

    सतीश मिश्र ने कहा कि बसपा सर्व समाज का ध्यान रखने वाली पार्टी है। जनता जानती है कि बसपा की सरकार में सबको विकास और सुरक्षा की गारंटी मिलती है।उन्होंने भाजपा एवं सपा पर जमकर हमला किया। प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए चौबीस हजार करोड रुपये काा बजट निर्धारित किया है। यह बजट वास्तविक खर्च से अधिक है। हमने स्वर्ण व्यसाइयों से बात की तो उनका कहना है कि इतने धन में तो इस सडक प सोने की परत चढा दी जाएगी।