खुर्शीद ने साधा मोदी पर निशाना
लखनऊ। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी से सवाल किया है कि क्या युवती की जासूसी कराना उनकी
लखनऊ। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी से सवाल किया है कि क्या युवती की जासूसी कराना उनकी सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। यदि ऐसा है तो उनको स्वयं आगे आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
रविवार को फर्रुखाबाद के ग्राम पितौरा में विदेश मंत्री ने कहा कि यदि मोदी ने युवती की जासूसी निर्धारित प्रक्रिया के तहत कराई है तो उन्हे स्पष्ट करना चाहिए। जिससे यह पता चल सके कि यदि आगे भी ऐसा कोई मामला आया तो वे फिर जासूसी कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ख्वाब देखने वाले में अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने का जज्बा होना चाहिए। सलमान ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष महगाई कम हुई है। बाजार में माग व आपूर्ति का सिद्धांत चलता है। यदि सब्जी महंगी बिक रही है, तो इसका लाभ गरीब सब्जी विक्रेताओं व किसानों को भी मिलता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।