Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्शीद ने साधा मोदी पर निशाना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Nov 2013 03:22 AM (IST)

    लखनऊ। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी से सवाल किया है कि क्या युवती की जासूसी कराना उनकी

    Hero Image

    लखनऊ। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी से सवाल किया है कि क्या युवती की जासूसी कराना उनकी सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। यदि ऐसा है तो उनको स्वयं आगे आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

    रविवार को फर्रुखाबाद के ग्राम पितौरा में विदेश मंत्री ने कहा कि यदि मोदी ने युवती की जासूसी निर्धारित प्रक्रिया के तहत कराई है तो उन्हे स्पष्ट करना चाहिए। जिससे यह पता चल सके कि यदि आगे भी ऐसा कोई मामला आया तो वे फिर जासूसी कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ख्वाब देखने वाले में अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने का जज्बा होना चाहिए। सलमान ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष महगाई कम हुई है। बाजार में माग व आपूर्ति का सिद्धांत चलता है। यदि सब्जी महंगी बिक रही है, तो इसका लाभ गरीब सब्जी विक्रेताओं व किसानों को भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर