Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने रिश्ते की दुहाई दे जोशी ने मांगा आशीर्वाद

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Mar 2014 03:32 PM (IST)

    लखनऊ। लोकसभा में भाजपा के लिए रेगिस्तान साबित हो रहे कानपुर में एक बार फिर कमल खिलाने क ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। लोकसभा में भाजपा के लिए रेगिस्तान साबित हो रहे कानपुर में एक बार फिर कमल खिलाने की कोशिश में पूरी पार्टी एकजुट दिखी। उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कल जब पहली बार मुरली मनोहर जोशी कानपुर आए तो कार्यकर्ताओं में उत्साह हिलोरे लेने लगा। शिक्षक पार्क की सभा में जोशी ने भी लोगों को पुराने रिश्तों की याद दिलाकर आर्शीवाद मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक पार्क की सभा में जोशी ने पुराने जनसंघ और अब मजदूर संघ कार्यालय में बिताए गये पलों को याद करते हुए शहर से पुराने नाते की याद दिलाई। उन्होंने कहा राजनीति में कदम रखते ही भ्रष्टाचार के खात्मे का संकल्प लिया था जो आजीवन जारी रहेगा। संसदीय लेखा समिति का जिम्मा मिलने के बाद कई घोटाले खोल दिये। कांग्रेस पर आक्रामक होते हुए कहा उसने तो जल, थल व वायु के साथ ही पाताल में भी घोटाला कर डाला। जोशी बोले मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी जगह से टिकट मिला है जहां के तार कोयला घोटाले से जुड़े हुए हैं। केंद्र से जो भी योजनाएं बनेगी उनका सीधा फायदा शहर को दिलाने का प्रयास होगा। बस आप आर्शीवाद और समर्थन दीजिए। आप एक कदम चलेंगे हम चार कदम चलेंगे। आखिर में बोले थोड़ा कहा ज्यादा समझना, चिट्ठी को तार समझना।