Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन-2017 : लखनऊ में पीके के सामने भिड़े कांग्रेसी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 11:16 AM (IST)

    चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत किशोर 'पीके' की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब बलिया जिले के दो गुट आपस में भिड़ गए।

    लखनऊ। चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत किशोर 'पीके' की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब बलिया जिले के दो गुट आपस में भिड़ गए। करीब आधा घंटे चले शोर शराबे को प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बामुश्किल शांत कराया। सूत्रों के मुताबिक जिलाध्यक्ष व विरोधियों के बीच तनातनी को पार्टी ने गंभीरता से लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ व मीरजापुर मंडल के कार्यकर्ताओं की जिलेवार बैठकें आयोजित की गयी। आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मऊ, बलिया और मीरजापुर मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही जिलों के कांग्रेसजनों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, रामकृष्ण द्विवेदी, सत्यदेव त्रिपाठी व राजेशपति त्रिपाठी भी मौजूद थे। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने एवं 2017 के चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार समस्याएं जुटाने और बाहरी नेताओं से परहेज रहने का सुझाव दिया। गुरुवार को बस्ती, फैजाबाद एवं चित्रकूट मंडलों के कांग्रेसजनों की बैठक होगी।