काशी के मिनी पीएमओ को हाईटेक बनाएगी गुजराती टीम
लखनऊ। काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को हाईटेक करने की जि
लखनऊ। काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को हाईटेक करने की जिम्मेदारी गुजरात के इंजीनियरों को दी गई है। इस टीम में कई युवा चेहरे हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बखूबी कमान संभाला था।
शनिवार को वाराणसी के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 20 अगस्त को प्रस्तावित कार्यालय के उद्घाटन समारोह व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कार्यालय के आस-पास की सड़कें, पाथ-वे, ड्रेनेज आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी पहुंचे थे। मोदी का संसदीय कार्यालय रवींद्रपुरी कालोनी के लेन नंबर 11 में स्थित राम भवन में प्रस्तावित है। कार्यालय में आधुनिक किचन की भी सुविधा होगी। विभाग संगठन मंत्री शिवशरण पाठक ने बताया कि कार्यालय की बिजली वायरिंग का काम शुरू हो गया है। दो छोटी आलमारी और खरीदी गई है। 20 अगस्त को कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इसे देखते हुए कार्यकर्ताओं की जुटान होने की संभावना है। इसलिए इनके बैठने आदि की व्यवस्था अलग से की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई परेशानी न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।