Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के करोड़ों दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाऊंगीः मायावती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2016 08:37 PM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वह देश के करोड़ों दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाएंगी और कांशीराम की इच्छा पूरी करेंगी।

    लखनऊ (जेएनएन)। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वह देश के करोड़ों दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाएंगी और कांशीराम की इच्छा पूरी करेंगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाने मे हड़बड़ी नही की थी। उन्होंने संकल्प के मुताबिक बौद्ध धर्म अपनाया। लाखों अनुयाइयों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती से संबंधित अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    उन्होंने आज दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि रामदास अठावले के बयान राजनीति से प्रेरित है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी दलित वोट बैंक पर सेंध लगाना चाहती है। सेंध लगाने के लिए भाजपा ने अठावले को मंत्री बनाया है। साथ ही चेतावनी दी कि अठावले दलितों की एकजुटता खंडित न करें। अठावले गुलामी की मानसिकता रखते हैं। स्वार्थ में बीजेपी की गुलामी कर रहे है और बसपा अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट को बढ़ा रही है। रामदास अठावले अम्बेडकर के मूवमेंट को आघात न पहुंचाए। उन्होंने गौहत्या के नाम पर दलित उत्पीड़न और हत्या किए जाने पर भी सवाल उठाया ।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिए यहां क्लिक करें