Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा की दुहाई: मायावती की जान को खतरा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Nov 2014 10:56 AM (IST)

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू इलाके में रेल ओवरब्रिज की सर्विस लेन पर अस्था

    Hero Image

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू इलाके में रेल ओवरब्रिज की सर्विस लेन पर अस्थायी कमरों से बसपा अध्यक्ष मायावती को जान का खतरा है। इस मामले पर आज सदन में सरकार को जवाब देगी। बसपा सदस्यों ने कल विधान परिषद में इस मुद्दे पर काम रोककर चर्चा करने की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि रेल ओवरब्रिज की सर्विस लेन पर लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी तौर पर कुछ कमरे बनाये हैं जो उजाड़ और निष्प्रयोज्य हैं। यह कमरे मायावती के सरकारी आवास 13 मॉल एवेन्यू के ठीक सामने हैं। मायावती अक्सर इन उजाड़ कमरों के सामने से गुजरती हैं। कोई अपराधी, आतंकवादी इन कमरों से घात लगाकर जानलेवा हमला कर सकता है। कमरों को हटाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) और प्रमुख सचिव लोक निर्माण को पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जवाब में नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि मायावती की सुरक्षा के लिए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया है। पुलिस को भी चौकस रहने का निर्देश है। इस पर सभापति गणेश शंकर पांडेय ने नेता सदन को आज लोक निर्माण विभाग से सूचना प्राप्त कर सदन को अवगत कराने का निर्देश दिया।