Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती और मुलायम एक ही सिक्के के दो पहलू : साक्षी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 09:58 PM (IST)

    सपा सरकार मायावती को जेल भेजने की बात करती है और बसपा सरकार सपा नेताओं को जेल भेजने की बात करती है। दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं।

    लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने आज बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां बिना पैसे के टिकट नहीं मिलता। समाजवादी पार्टी जब सरकार में होती है तो मायावती को जेल भेजने की बात करती है और जब बसपा की बारी आती है तो सपा नेताओं को जेल भेजने की बात होती है। मुलायम और मायावती एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा सत्ता में आयी तो इन्हें जेल भेजा जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव जिले के बीघापुर व भगवंतनगर में नगर पंचायत के सदस्य पद की शपथ और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सुलतानपुर से सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कांग्रेस में बचा ही क्या है। अगर सोनिया और राहुल गांधी भाजपा में शामिल होना चाहें तो वे अमित शाह से बात कर सकते हैं।