Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Violence : मथुरा की घटना निंदनीय, इस्तीफा दे उत्तर प्रदेश सरकार : मायावती

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2016 03:29 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी बसपा की राष्टीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मथुरा के ख़ूनी संघर्ष पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार से इस्तीफा मांगा है।

    Hero Image

    लखनऊ [जेएनएन] बहुजन समाज पार्टी बसपा की राष्टीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मथुरा के ख़ूनी संघर्ष पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार से इस्तीफा मांगा है।

    मायावती ने मथुरा में बवाल की घटना को बेहद दु:खद व चिन्ताजनक बताते हुये कहा कि इस अप्रिय घटना के लिए अखिलेश यादव सरकार की अराजकतापूर्ण नीति पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। जिसके लिए उसे तुरन्त ही इस्तीफा दे देना चाहिये। मायावती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर स्तर की जांच को केवल एक खानापूर्ति मानते हुए कहा कि इससे ठोस नतीजा नहीं निकलने वाला है। वास्तव में इस खूनी संघर्ष के मामले में सीधे तौर पर अखिलेश यादव सरकार की आपराधिक लापरवाही जि़म्मेदार है। इस कारण से पूरे मामले की 'समयबद्ध न्यायिक जांचÓ की जाए ताकि घटना की तह में जाकर असली सच का पता लग सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें