शहीद एसपी और एसओ को छोड़कर भागने वाले आठ पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त
शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव को छोड़कर भागने वाले चार हमराह समेत आठ पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी तय मानी जा रही है।
लखनऊ(जेएनएन)। ऑपरेशन जवाहर बाग के दौरान शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव को छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। दोनों अधिकारियों के चार हमराह समेत आठ पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच शुरू हो गई है। कार्रवाई के लिए संस्तुति भी फाइलों में कर दी गई है। अब इन सिपाहियों की बर्खास्तगी तय मानी जा रही है।
पढें : मथुरा हिंसा पर अब तक के प्रमुख समाचार
जवाहर बाग मथुरा में रामवृक्ष और उसके कथित सत्याग्रहियों को बाहर निकालने के लिए दो जून को पुलिस ऑपरेशन में एसपी और एसओ शहीद हो गए थे। आपरेशन के दौरान एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी के साथ चार हमराह समेत आठ सिपाही थे। बाग में घुसते ही कथित सत्याग्रहियों ने ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग शुरू कर दी थी। इस पर हमराह समेत आठों सिपाही एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव को छोड़कर भाग खड़े हुए थे। बवालियों ने एसपी को घेरने के बाद फरसा से प्रहार किया, फिर उनके सिर पर जवाहर बाग की बुल्डोजर से तोड़ी गई दीवार का पत्थर सिर पर मार दिया।
पढें : दैनिक जागरण के साथ एक नजर में जानें मथुरा के 'महाभारत' की पूरी कहानी
इसके बाद बेसबाल के बैट से भी पीटा, जिसमें वह शहीद हो गए। एक मिनट बाद ही एसओ संतोष यादव भी हमले में शहीद हो गए थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भगोड़े पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जांच की जा रही है। चार सिपाही कौन थे, इसके लिए अब तक दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों से पूछताछ में बहुत कुछ जानकारी हो चुकी है। आला अधिकारी भी उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति कर चुके हैं, इसे लखनऊ भेज दिया जाएगा। इसके आधार पर उक्त पुलिसकर्मियों का बर्खास्त होना लगभग तय माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।