Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Clash : रामवृक्ष यादव समेत दस मृतकों की शिनाख्त

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 05:58 PM (IST)

    मथुरा के जवाहर बाग ऑपरेशन में मारे गए 25 लोगों में से इस कांड के मुखिया रामवृक्ष यादव समेत दस की शिनाख्त हो चुकी है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

    लखनऊ (जेएनएन) मथुरा के जवाहर बाग ऑपरेशन में मारे गए 25 लोगों में से इस कांड के मुखिया रामवृक्ष यादव समेत दस की शिनाख्त हो चुकी है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

    पुलिस प्रशासन ने कल रात मृतकों की सूची जारी की है।

    -रामवृक्ष यादव पुत्र भोला यादव, निवासी रामपुर, बागसुर मरदे गाजीपुर

    -महेश जायसवाल पुत्र प्यारे लाल निवासी गाय घाट, थाना उसका सिद्धार्थनगर

    - उदयराज मौर्या ग्राम बिसनपुरवा, थाना ऊंचाहार रायबरेली

    - रिषीपाल पुत्र रज्जोलाल निवासी बेतिया, बिहार

    -आशादेवी निवासी गदरा पोस्ट ऑफिस नागपुर बक्सर बिहार

    - पूनम गुप्ता पुत्री विंध्याचल गुप्ता निवासी बसई, राजपुर बक्सर बिहार

    -परमिंदर उर्फ प्रवीन

    - डॉक्टर साहब मुजफ्फरपुर, बिहार, जो कैंप में इलाज करता था।

    -टीटी बाबू निवासी कानपुर नगर

    -रामलखन वर्मा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें